नगरपालिका की ओर से गोगामाडी परिसर के पास दूसरा पार्क का किया जायेगा शिलान्‍यास

यमुनानगर। शहर में नगरपालिका की ओर से दूसरा पार्क जल्द जाहरवीर गोगामाडी परिसर के पास बनने जा रहा है। जिसके बाद शहर में स्थानीय लोगों के घुमने के लिए दो पार्क हो जाएंगे। पहला पार्क शहर में बस स्टैंड के सामने साढे तीन एकड में बनाया जा रहा है। जो बनकर तैयार होने वाला है। जिसके बाद अब नगरपालिका की ओर से शहर में दूसरा पार्क बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। गोगामाडी के पास बनने वाले दूसरे पार्क का शिलान्यास बुधवार 20 फरवरी को सुबह साढे आठ बजे विधायक श्यामसिंह राणा करने जा रहे है। यह जानकारी देते हुए नपा सचिव सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि शहर में दूसरे पार्क का शिलान्यास होने के बाद पार्क का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। लगभग दो एकड में बनने वाले पार्क से शहर के लोगों को भारी लाभ मिलेगा। इस समय शहर में कोई पार्क नहीं है। नगरपालिका पार्षदों की ओर से शहर में दूसरा पार्क बनवाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। जिस पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। लगभग 6 से 8 महीने में पार्क बनकर तैयार हो जाएगा। पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्क में घुमने के लिए पगडडियां, बैठने के लिए कुर्सियां, पेड पौधे, रात के समय टावर लाईटों का विशेष प्रबंध होगा। सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि बुधवार को ही विधायक श्यामसिंह राणा वार्ड नं 5 व 7 में क्यूनिटी सैंटर का शिलान्यास भी करेंगे। इसके अलावा मेन बाजार में बनने वाले साईड बरम का भी शुभारंभ क रेंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में एक वर्ष पहले बस स्टैंड के पास साढे तीन एकड में बन रहा पार्क 15 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद अब शहर में दूसरा पार्क बनाने को लेकर विधायक शिलान्यास करने जा रहे है। ऐसे में अब शहर में एक की जगह दो पार्क शहर के लोगों को घुमने के लिए मिलेंगे।

Previous articleसंत निरंकारी मिशन ने कैंडल मार्च निकाल कर सीआरपीएफ के जवानों को दी श्रद्धांजलि
Next articleगांव टोपरा कलां व बहादुरपुर में धुमधाम से मनाई गुरु रविदास जी की 642वीं जयंती