लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने सभी मतदाता केन्‍द्र में विशेष शिविर का किया जाएगा आयोजन

यमुनानगर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश अरोरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर 23 और 24 फरवरी 2019 शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें । अत: सभी पात्र व्यक्ति अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर 23 व 24 फरवरी 2019 शनिवार व रविवार को दो दिवसीय विशेष शिविरों में पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं । उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला के सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ 23 व 24 फरवरी शनिवार व रविवार को मतदान केन्द्रों पर बैठेगें और योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का कार्य करेगें ।

Previous articleअखिल भारतीय विश्वास संगीत प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ पहले दिन जूनियर विंग के 30 प्रतिभागियों ने किया कला का प्रदर्शन
Next articleअखिल भारतीय विश्‍वास संगीत प्रतियोगिता के दूसरे दिन 40 प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन