यमुनानगर के बैंक ऑफ बरोदा में गणत्रता दिवस के उपलक्ष में किया रक्‍तदान शिविर का आयोजन

yamunanagar hulchul_logo_header_यमुनानगर हलचल

यमुनानगर। रक्त दान महा दान मना गया है इंसान का रक्त रोग से जूझ रहे रोगी की जान बचने के काम आता है। आज तक देश में रक्त के समनांतर कोई भी ऐंसा पदार्थ नहीं है जो रक्त कि पूर्ति को पूर्ण कर सके इसी कड़ी में यमुना नगर के बैंक ऑफ बरोदा में गणत्रता दिवस के उपलक्ष में एक रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया। यह जानकारी बैंक के महाप्रबंध्क रामेन्द्र चहल ने दी। वीओ उन्होंने कहा आज देश में जहाँ रक्त दनियो की स्वेच्छा रक्त दान करने की संख्य में वृद्धि हुई है वही आज भी रक्त का आभाव देखने में आया है। कही लोग रक्त के आभाव में जीवन और मौत से जूझ रहे होते है इसी के अतरिक्त सुपर स्टार ब्लड डोनर प्रवीन मौदगिल ने स्वेच्छा आज 176 वी बार रक्त दान किया उन्होंने कहा रक्त दान करने से शरीर स्वस्थ होता है और शरीर में रति भर भी कोई कमी नहीं आती। इस अवसर पर बैंक के ग्रहको , स्टाफ तथा सैंकड़ो लोगो ने स्वेच्छा से रक्त दान किया रक्त दान महा दान मना गया है। इस का कोई भी मुकाबला नहीं।

Previous articleतेजली खेल परिसर में एन सी सी कैडेटों ने निकली ई वेस्ट मैनेजमेंट रैली
Next articleरादौर में जोरो पर चल रही है,तैयारियां गणतन्‍त्र दिवस पर ध्‍वजारोहण करेगो उपमण्डल सोनूराम