उपभोक्‍ता संघ ने किसानों के लिए चलाया जागरूकता अभियान

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,

रादौर। हरियाणा उपभोक्ता संघ की ओर से क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसके तहत उपभोक्ता संघ की टीम ने क्षेत्र के गांव गांव जाकर किसानों से मिलकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है। उपभोक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र दोहली ने बताया कि आज किसान अज्ञानतापूर्वक खेती कर रहा है। जिस कारण वह अंधा धुंध फसलों पर पेस्टी साईड व फर्टीलाईजर्स का प्रयोग कर रहा है। जिससे पशु पक्षियों की अनेक दुलर्भ प्रजातियां विलुप्त होती जा रही है। यह सब किसानों द्वारा अंधा धुंध पेस्टीसाईड के छिडकाव के कारण हो रहा है। जो दवाईयां सरकार द्वारा बैन की गई है, उन दवाईयों का भी किसान इस्तेमाल कर पक्षियों व मानवता के लिए खतरा पैदा कर रहे है। किसानों को कम से कम पेस्टीसाईड व फर्टीलाईजर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे हम वातावरण को साफ रखने में सहयोग दे सकते है। उपभोक्ता संघ की टीमें गांव में घर घर जाकर किसानों से मिलकर उन्हें जागरूक कर रही है। इससे किसान जागरूक हुआ है।

Previous articleमुण्डा माजरा के शिव मंदिर मे रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Next articleरादौर में रोटरी कल्‍ब्‍ की ओर से मनाया नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस का जन्‍मदिवस