ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी को लेकर समाज के विभिन्‍न संगठनों में दिखा उत्‍साह

 यमुनानगर। यमुनानगर 16 जनवरी से18 जनवरी के यमुनानगर ड्राइव सेफ मैराथन रन फार रोड सेफटी को लेकर समाज के विभिन्न संगठनों और नौजवानों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऑन लाईन रक्त की उपलब्धता की मुहिम चला रहे कपिल शर्मा और उनके संगठन टीम रक्तम के मेहनती कार्यकर्ता 18 जनवरी की सड़क सुरक्षा मैराथन के नोडल अधिकारी डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी से मिले और पूरा भरोसा दिलाया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ यमुनानगर के विशाल मैराथन में न केवल भाग लेंगे बल्कि पूरी तरह से मुस्तैद होकर सेवा और सहयोग का कार्य भी करेंगे। टीम रक्तम के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि वह और उनके साथियों ने एक एप्प बनाया है जिसका नाम में रक्तम। गूगल में सर्च करने से यह एप्प उपलब्ध हो जाएगा। एप्प उपलब्ध होने के बाद हम रक्त दाता के रूप में रजिस्ट्रर्ड हो जाते है साथ ही एप्प में एक लम्बी सूचि  है जिसमें रक्त दाता का नाम, पत्ता, फोन नम्बर और रक्त समूह की जानकारी मौजूद है। उन्होंने बताया कि यह एप्प शहर, जिला, प्रदेश और देश भर में प्रयोग किया जा सकता है। यदि कलकत्ता में किसी को रक्त की जरूरत है तो वह इस एप्प के माध्यम से रक्तदाता को ढूंढ सकता है। इसी प्रकार किसी भी स्थान का रक्तदाता स्वयं को रक्तम के साथ जुड़कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दे सकता है। डीएसपी आशीष चौधरी ने टीम रक्तम के अध्यक्ष कपिल शर्मा व उनके साथियों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि नौजवानों को ऐसे अच्छे व नेक कार्यों को करने केे लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने समाज के नौजवानों से 18 जनवरी के सड़क सुरक्षा मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Previous articleबस स्टैंड के अंदर ओवरलोडिड ट्रकों को खडा किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है:विधायक श्यामसिंह राणा
Next articleगिरीश आरोडा ने कहा कि मैराथन को लेकर फर्कपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्री मैराथन का किया आयोजन