स्वामी विवेकनन्द की जयन्ती के अवसर पर नैशनल यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए अलाहर के गौरव आहूजा

यमुनानगर। नैशनल युवा दिवस, स्वामी विवेकनन्द की जयन्ती के अवसर पर एंटी क्रप्‍शन फाउंडेशन आफ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनैशनल फेडरेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती पर इस राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह आयोजन करनाल में किया गया।इन संस्थाओं के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र अरोड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यमुनानगर के गांव अलाहर के प्रतिभावान युवा गौरव अहूजा को भी इस कार्यक्रम में अन्य प्रतिभावान युवाओं के साथ राष्ट्रीय युवा आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरव आहूजा चंडीगढ़ में एक लघु फिल्म निर्माता के रूप में कार्यरत है। वह बहुत से सामाजिक मुद्दों पर लघु फिल्में बनाते हैं। इसके अतिरिक्त वह बहुत अच्छे पटकथा लेखक, चित्रकार एवं कलाकार भी है। वह बच्चों को मुक्त हस्त चित्रकारी भी सिखाते हैं। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद उनके परिचितों और गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। गौरव अहूजा ने ने इस पुरस्कार तक पहुंचने के लिए अपने अध्यापकों, शुभचिंतकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।
Previous articleसाढौरा आंगनबाड़ी में कन्याओं के साथ लोहड़ी पूजन किया
Next articleप्रधान मंत्री मोदी पर 350वीं पुस्‍तक के विमोचन पर डाक्टर उचित हुए आमंत्रित