गांव गुमथला में पंचायमी जमीन पर अवैध कब्‍जा

रादौर। गांव गुमथला में अवैध कब्जों की भरमार है। गांव के काफी संख्या में लोगों ने पंचायती भुमि पर कब्जे किए हुए है। अवैध कब्जों के कारण गांव में गंदे पानी की निकासी तक नहीं हो पा रही है। जिससे गांव के पंचायत को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। पंचायत ने अवैध कब्जे हटाने के लिए कई बार प्रयास किए लेकिन प्रशासन का इसमें पंचायत को कोई सहयोग नहीं मिल पाया है। जिस कारण आज तक अवैध कब्जे नही हट पाए है। अवैध कब्जे हटवाने के लिए गांव के सरपंच कृष्ण मेहता व अन्य पंच सदस्य अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। लेकिन अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए है। जिससे गांव में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम को ठेस पहुंची है। सरपंच गुमथला कृष्ण मेहता, पंच श्याम मेहता, मनोज कुमार, धर्मपाल आदि ने बताया कि गांव की फिरनी पर चारों ओर अवैध कब्जे करके लोगों ने गंदे पानी की निकासी तक को रोक दिया है। वहीं गांव के बस स्टैंड के पास भी काफी लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है। जिससे बस स्टैंड पर अवैध कब्जों के कारण वाहनों को आवाजावी में दिक्कत का सामना करना पड रहा है। अवैध कब्जों के कारण गांव की फिरनी पर गंदा पानी खडा हुआ है। लोग अवैध कब्जे छोडने को तैयार नहीं है। गांव के कई लोगों ने जौहड की भुमि पर भी कब्जे किए हुए है। पंचायत ने कई बार अवैध कब्जाधारियों को कब्जे छोडने की अपील की। लेकिन पंचायत की अपील का अवैध कब्जाधारियों पर कोई असर नहीं है। अब पंचायत मामले को लेकर जिला उपायुक्त के पास शिकायत देगी। जिसके बाद पुलिस सहायता से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।

Previous articleज्ञान दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे जिला बाल संरक्षण यूनिट ने लगाया पोक्सो एक्ट पर जागरुकता शिविर
Next articleसाहेबजादों की शहादत को समर्पित युवक मेला