कौशल विकास एव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंचकुला द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का किया आयोजन

यमुनानगर। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत सभी विभागों, बोर्डस एवं निगमों द्वारा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के दौरान आयोजन में भाग लिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, पंचकुला द्वारा इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन में अपने विभाग द्वारा किए जाने वाले कौशल विकास सम्बंधी कार्यों, उपलब्धियों तथा विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने कौशल से तैयार विशिष्ट मदों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी प्रथम दिवस पर ही आगन्तुकों व दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।  यह प्रदर्शनी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह व विभाग के महानिदेशक टी. एल. सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र के द्वारा नोडल संस्थान के तौर पर लगाई जा रही है, जिसमें जगमोहन, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुरुक्षेत्र नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं तथा अश्वनी कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सढ़ौरा व शुभकरण उपप्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम सहयोगी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतू अमर सिंह वर्ग अनुदेशक, अनिल गर्ग तथा अन्य स्टाफ सदस्यों का भी विशेष योगदान रहा। वास्तव में यह विभाग युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में कौशल प्रशिक्षण देते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी औद्याोगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार हेतू तैयार करता है। इस प्रकार यह विभाग तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास प्रदान करते हुए युवाओं के हुनर को निखारता है तथा बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है। वर्तमान में हरियाणा राज्य में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत कुल 167 राजकीय आई. टी. आई. (जिसमें कुुल 60576 सीटें स्वीकृत हैं) तथा कुल 242 प्राइवेट आई. टी. आई. (जिसमें कुल 39052 सीटें स्वीकृत हैं) औद्योगिक प्रशिक्षण की शिक्षा दे रही हैं। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य में एक राजकीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान जो कि रोहतक में स्थापित है जिसमें कुल 240 सीटें स्वीकृत हैं तथा चार निजी प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं जिसमें कुल 1040 सीटें स्वीकृत हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में करवाए गए सर्वे के अनुसार युवाओं को रोजगार हेतू कुशल बनाने में हरियाणा राज्य ने देश में तीसरी रैंकिंग हासिल की है । उपरोक्त प्रयासों के परिणाम स्वरुप कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने केन्द्र सरकार से आई. टी. आई. पास आऊट छात्र-छात्राओं को अधिकतम अप्रैंटिस लगाने पर राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन ऑफ चेंज अवार्ड से नवाजा जा चुका है। केन्द्र सरकार के प्रशिक्षण निदेशालय के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की करवाई गई ग्रेडिंग में राजकीय आई. टी. आई. सढ़ौरा जिला यमुनानगर को देश भर की सभी राजकीय आई. टी. आईज में सातवा स्‍थान प्राप्त होने पर प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।
Previous articleगांव रादौरी में शादी समारोह में काफी की मशीन फटने से एक व्यक्ति बुरी तरह हुआ घायल
Next articleरादौर शहर में राज्‍यसभा सांसद कुमारी शैलजा का किया स्‍वागत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने