यमुनानगर। 13 दिसम्बर नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के आम चुनाव 2018 के मेयर व 22 वार्डो के पार्षदों चुनावों को के शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेटों व 29 सुपरवाईजरों की डयूटी लगाई गई है। इनके साथ ही पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों व अन्य सुरक्षा कर्मचारियों की डयूटी भी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई है।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश अरोरा ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी से 15 दिसम्बर 2018 को अंतिम रिर्हसल के तुरंत बाद इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों व अन्य चुनाव सामग्री की किटों के साथ पोलिंग पार्टिया अपने बूथों के लिए निर्धारित वाहनों में रवाना हो जाएगी जो 16 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र में स्थापित किए गए बूथों पर मतदान के कार्य को सम्पन्न करवाएगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरोरा ने बताया कि नगर निगम के चुनावों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए डयूटी मैजिस्ट्रेटों में सरस्वती नगर के बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, रादौर के तहसीलदार नवनीत, छछरौली के तहसीलदार नरेश कुमार, सढौरा की नायब तहसीलदार भारती पुहाल, रादौर के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, छछरौली के नायब तहसीलदार आनंद रावल, सढौरा की बीडीपीओ मार्टिना महाजन, खिजराबाद के बीडीपीओ फू ल सिंह, बिलासपुर के बीडीपीओ आरडी साहनी, रादौर के बीडीपीओ दीनानाथ शर्मा, नायब तहसीलदार सेल्ज अशोक बंसल, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता नीरज काम्बोज, जल सेवाए मण्डल के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता रविन्द्र राठौर तथा खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुरेन्द्र सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के आम चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए नियुक्त किए सुपर वाईजरों के बारे में जानकारी देते हुए श्री अरोरा ने बताया कि डीआईसी के उप निदेशक दीपक नरवाल, हुडडा के एसडीओ योगेश, कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ शुभम अग्रवाल, प्रदूषण नियंत्रण के एसडीओ विपिन कुमार, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के एसडीओ जगमाल, हैरिटैज बोर्ड के एसडीओ विकास कटारिया, सिंचाई विभाग के एसडीओ नीतिन गर्ग, मार्किट कमेटी के सचिव संत कुमार, कृषि विभाग के एसडीओ सतबीर लोहिया, पंचायती राज के एसडीओ राजकुमार, बिजली निगम के एसडीओ नीतिन काम्बोज, पंचायती राज के एसडीओ बलराज सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव मोहित बेरी, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. बलबीर सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव श्याम सिंह, मण्डी बोर्ड के एसडीओ अनिल ढुल, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर, डीएफएसओ सुनिल शर्मा, सिंचाई विभाग के एसडीओ रणबीर सिंह व रामशरण कलसी, आरएफओ कुलदीप सिंह, कृषि मण्डी बोर्ड के एसडीओ कपिल देव, डीएम हैफड अमित कुमार, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के एसडीओ अजय भाटी, बिजली निगम लाडवा के एईई मनोज कुमार, बिजली निगम के एसडीओ सुभाष कुमार, सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण अत्री तथा जसविंद्र हुडडा को नगर निगम के चुनाव में सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।