यमुनानगर। स्थानीय रेस्टोरेंट में बैंकिंग प्रणाली पर आधारित अर्थकल्प सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें इस्जैक के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट बीवी मित्तल मुख्य अतिथि थे। सेमिनार में कारपोरेट प्रोफेशनल डा उचित कपूर ने अाए हुए अतिथियोें को बैंकिग पर आधारित एक्स आरटीजीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एक्स आरटीजरएस का इजाद डा कपूर ने ही किया है। डा कपूर ने बताया कि एक्स आरटीजीएस के माध्यम से पेमेंट टांसफर की स्पीड बढेगी। साथ ही साथ इस प्रणाली में सिक्योेरिटी भ्ाी अधिक होगी। इसके अलावा चेकोंं व डाफटों के रखरखाव की समस्या का भी निदान हो जाएगा। डॉ कपूर ने बताया कि एक्स आरटीजीएस से बिजनेसमैन को काफी फायदा होगा। सेमिनार में आए अतिथियों मनोज लांबा , चेयर पर्सन, सीए एसोसिएशन, सेंट्रल बॅंक ओफ इंडिया के सुनील फुल्ल , डाॅ उदय भान, विश्वनाथ कपूर इंडियन पब्लिक पब्लिक स्कूल के लेक्चरर मिस्टर विक्रम, शशि गुप्ता, डाक्टर रोहित साम्होतरा , डाक्टर शिवम गुप्ता तिलक राज चड्ढा इन्स्टिट्यूट के डाक्टर विकास दरयाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। आए हुए अतिथियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।