रादौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार,शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शाखा रादौर द्वारा क्षेत्र के 21 स्कूलों से 2861 छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में कक्षा 5 से 12 तक के छात्र इसमें सम्मिलित हुए। जिसमें डी ए वी स्कूल , रादौर, मुकन्द लाल पब्लिक स्कूल, रादौर,राजकीय व.मा. विद्यालय,रादौर इंडियन पब्लिक स्कूल,रादौर,मोनिका मॉडल स्कूल,रादौर, महाराणा प्रताप सी.से.स्कूल,नाचरोन,हरि ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल,रादौर,राजकीय व.मा. विद्यालय,नाचरोंन,गीता हाई स्कूल,करेड़ा एम.टी., ज्ञानदीप हाई स्कूल,गुमथला, गीता स्कूल,चमरोड़ी,स्टारवे सी.से.स्कूल,फतेहगढ़,गायत्री पब्लिक स्कूल,निगधु, स्वराज शिशु निकेतन,रादौर,राज राजे.सी.से.स्कूल, रादौर,राजकीय उच्च विद्यालय,संधाली,.राजकीय मिडिल स्कूल,धौलरा,न्यू राइजिंग स्टार हाई स्कूल,मंडोली,बालाजी पब्लिक स्कूल, जठलाना, गायत्री पब्लिक स्कूल,रायपुर्र एम.डी. वी.एम.हाई स्कूल,जठलाना आदि स्कूलों के बच्चों ने परीक्षा दी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रदेश संयोजक एन के शर्मा ने बताया कि छात्रों की संख्या के हिसाब से डी ए वी स्कूल, रादौर, प्रथम स्थान पर,स्टारवे सी. से.स्कूल,फतेहगढ़,द्वितीय स्थान पर तथा रा.व.मा. विद्यालय,रादौर तीसरे स्थान पर हैं। इस आयोजन में गायत्री परिजनों के अलावा रामेश्वर सैनी, मलखान सिंह महासचिव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, साहब सिंह का विशेष सहयोग रहा। परिक्षा की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019 की परीक्षा आयोजित कराने के लिए अभी से स्कूलों में होड़ लगी हुई है। इस परीक्षा का परिणाम डेढ़ महीने के अंदर घोषित कर दिया जाएगा।इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को प्रमाणपत्र और स्कूल,खण्ड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ग में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।परीक्षा आयोजन में सहयोग करने वाले प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर मोहनलाल शर्मा, सतीश वशिस्ठ, राजीव तोमर, बिमला राणा,नाथीराम वर्मा,सुखबीर शर्मा, राकेश पांचाल,अमित शास्त्री,नरेंद्र सैनी,मलखान सिंह आदि मौजूद थे।