ज्ञान दीप मिड्ल स्कूल में जरूरतमंद छात्रों को बांटी गर्म जर्सियाँ व जूते

रादौर। ज्ञान दीप मिड्ल स्कूल बैण्डी में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी एडवोकेट सुमेरचंद बालियान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि सुमेरचंद बालियान ने स्कूल के बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म जर्सियाँ और जूते वितरित किये। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह अपने जीवन मे समाज सेवा को महत्व दे। समाज में हर जरूरतमन्द की अपने बजट के हिसाब से दूसरों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को समाज सेवा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्री अशोक धीमान ने कहा कि इस संसार मे मनुष्य को सबसे बड़ा सुख सामाजिक कार्य करने में ही मिलता है। हमारे पुराणों में भी कहा गया है कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। जो व्यक्ति अपने जीवन मे दुसरो के दुखों को देखकर द्रवित हो उठता है और उनकी सहायता करता है वही सच्चा मानव है । इसलिए हमें बिना किसी स्वार्थ के जरूरत मन्दो की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। गांव बैण्डी के सरपंच अजय कुमार जेलदार ने बच्चों को समाज सेवा के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर समाज सेवी सुमेर चंद बालियान, अशोक धीमान, निर्मल शर्मा , सरपंच अजय कुमार जेलदार , पंच हरिचंद, लाभराम, प्रेमचंद, सतीश गौतम , डॉक्टर महिंदर काम्बोज,रामप्रसाद कविता,पूनम ,पिंकी आदि उपस्थित थे ।

Previous articleखालसा कॉलेज में एन सी सी कैडेटों ने मनाया ध्‍वज दिवस
Next articleइंक लाब मंदिर गुमथला में वीर नारायण सिंह का मनाया शहीदी दिवस