यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा हल्के के अन्तर्गत जगाधरी शहर के द्वारिकापुरी वार्ड नं 1 जगाधरी में लाखों रुपयों की लागत से पूर्ण होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।हरियाणाविधानसभा अध्य्क्ष चौधरी कंवरपाल जी ने 12 लाख रुपये की लागत से नए बने पीने के पानी का ट्यूबवेल का ओर 14.12 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र भवन का उदघाटन किया।हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि उनके नवम्बर 2014 में हरियाणा सरकार में स्पीकर पद संभालने के बाद से अब तक जगाधरी शहर में पीने के पानी के करोड़ों रूपयों की लागत से 22 नए पीने के पानी के ट्यूबवेल लगए गए है व लगभग 14000 हजार मीटर लम्बी पाईप लाइन बिछाई गई है, वर्ष 2004 से अक्तूबर 2014 तक रही पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान भाजपा सरकार में विकास कार्यों की गति तेज हुई है जिस से शहर में पानी की समस्या का समाधान लगभग कर दिया गया है व आगे भी जगाधरी शहरवासी जिस भी जगह पीने के पानी का ट्यूबवैल लगवाने की मांग करेंगें वह मांग तुरन्त पूरी करवाई जाएगी। विधानसभा स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से लोगों को बहुत फायदा होगा। उन्होने कहा कि 2004 से 2014 तक पिछले विधायकों ने सिर्फ जगाधरी शहर वालों के वोट तो ले लिए परन्तु यहां कोई विकास कार्य नहीं करवाया जिससे विकास कार्यो में जगाधरी शहर बहुत पिछड़ गया । अब स्पीकर बनने के बाद उनका पूरा ध्यान जगाधरी शहर के विकास पर है और यहां करोडों रूपयों की लागत से कई विकास कार्य पूरे हो चुके है व करोड़ों रूपयों की लागत से कई विकास कार्य चल रहें है जो कि लगभग 90 प्रतिशत पूरे हो चुके है। जगाधरी शहर की लगभग हर गली को पक्का बनाया जा रहा है, बिजली का तारों को बदला जा रहा है जिससे लोगों को ज्यादा बिजली स्पलाई हो रही है।स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं से देश के करोडों लोगों को लाभ हो रहा है । आयुष्मान योजना से जरूरतमंद लोगों का 5 लाख तक का इलाज मुफ्त हो रहा है। यह योजना पहली बार पूरे हिन्दुस्तान में शुरू की गई है ओर इस योजना के अच्छे परिणाम आने शुरू हो गए है। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप मित्तल, पुरशोतम शर्मा, संदीप, मदन गोपाल, बबली राणा, अशोक ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, एस डी ओ पारीख गर्ग, जे ई महावीर ,जे ई अखिल व बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद रहें।