रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंटावा में शनिवार को नैशनल गर्ल्स चाईल्ड डे मनाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल देवराज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वहीं छठी से आठवीं व नौंवी से बारहवी तक के बच्चों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। छठी से आठवीं के ग्रुप में अनु, प्रिया व राहुल प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। नौवी से बारहवी तक के ग्रुप में गौरव प्रथम, गोपाल दूसरे व चंचल तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप दो का संचालन लक्ष्मी चौपडा व ग्रुप ए का संचालन रणजीत कौर ने किया। स्कूल के प्रिसिपल देवराज शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल व उत्साह बढता है। उन्हें जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर स्टाफ सदस्य पवन रोहिला, लक्षमी चौपडा, रणजीत कौर आदि मौजूद थे