कोर्ट के आदेशों पर प्रशासन ने पंचायत की 70 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त करवाया

साढौरा। शुक्रवार को कोर्ट के आदेशों पर प्रशासन ने साढौरा नदी पार पंचायत की लगभग 70 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। पंचायत ने भूमि से कब्जा हटवाने के लिए अदालत में केस डाला था। अदालत के आदेशों पर नायब तहसीलदार भारती पाहुल, बीडीपीओ मार्टिना महाजन पंचायत सचिव ब्रहमप्रकाश, राजकुमार व एसएचओ सुभाष चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने निशानदेही की प्रकिया को पूरा करने के बाद शुक्रवार को भूमि से कब्जा हटवा दिया। भूमि को कब्जामुक्त करवाने के बाद पंचायत ने भूमि के चारों ओर पिल्लर लगाने के बाद कांटेदार तार लगाकर अपना कब्जा ले लिया। बीडीपीओ मार्टिना महाजन ने बताया कि साढौरा नदी पार पंचायत की भूमि पर काफी लंबे समय से कई ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा था। कोर्ट के आदेशों पर प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को लगभग 70 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।
रिपोर्ट: शिवम अग्रवाल
Previous articleथाने के पास बिक रही अवैध शराब, पुलिस बेखबर
Next articleमक्खियों से निजात के लिए सीएम विंडो पर गुहार की