साढौरा। पुलिस थाने के पास कोटला रोड़ पर अवैध शराब सहित नशा करने के लिए भुक्की व अफीम बेचने के कई ठिकाने बने हुए हैं। लेकिन पुलिस इनसे बेखबर बनी होने के कारण इन ठिकानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
रामकुमार, संजय व सोहन ने बताया कि कोटला रोड़ के अलावा दुर्गा मंदिर के पास अवैध शराब व नशीले पदार्थ बेचने के कई ठिकाने बन गए हैं। इनमें से कई तो अपने घरों सेेे तथा कई अपनी दुकानों की आड़ में नशे का सामान बेच रहे हैं। इन ठिकानों पर सारा दिन नशा करने वालों की भीड़ लगी रहती है। शाम को तो यहां नशा करने वालों का खूब मजमा जमता है। ठेकों पर तो बोतल में शराब मिलती है लेकिन इन ठिकानों पर तो गिलास के हिसाब से भी शराब मिलती है। घर के समीप ही शराब मिलने के कारण आसपास रहने वाले अधिकतर मजदूर तबके के अलावा युवा व बच्चे भी नशे के आदी बन गए हैं। इनमें से अधिकतर अपनी दिन की कमाई नशे में ही खो रहे हैं। जिससे इनके परिवार वालों को भूखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। नशे की लत का शिकार हुए बच्चे नशा खरीदने के लिए पैसे न होने के कारण घर से अनाज या अन्य सामान चोरी करके इसके बदले नशा खरीदते हैं। थाने के समीप इन ठिकानों के बारे में पुलिस को जानकारी होने के बावजूद इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल