यमुनानगर। यमुनानगर पहुंचे स्वराज अभियान के नेता योगींद्र यादव ने कहा कि 29 ओर 30 नवंबर को दिल्ली के राम लीला मैदान मे हम एक किसान आंदोलन करने जा रहे है जिसमें हमारी सरकार से 2 मांगे हैं। एक तो किसानो को उनकी फसल का समर्थन मूल्य मिले और जो उन पर कर्ज है उसको सम्पूर्ण माफ़ किया जाए। योगींद्र यादव ने कहा कि हमने सभी पार्टी के नेताओ को निमंत्रण दिया है। अगर उस पार्टी के नेता इस आंदोलन मे नहीं आते है तो वो किसान हितेशी पार्टी नही है। इस आंदोलन मे हमने दो मांगे राखी है की किसान को फसल का सम्पूर्ण समर्थन मूल्य मिलना चाहिए ओर दूसरी मांग यह है कि किसान का सम्पूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए। किसान देनदार नही है बल्कि किसान तो लेनदार है । अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होने कहा कि हमारी पार्टी जहां पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार होगी। हम अपने प्रत्याशी वही पर उतारेंगे । उन्होने कहा की कॉंग्रेस के राज इतने घोटाले हुए है तो सरकार ने चार साल पहले कॉंग्रेस पार्टी के द्वारा किए गाये घोटालो की जांच क्यो नही की गए जब अपने पर आए तो सरकार को कॉंग्रेस द्वारा किए गाये घोटाले नजर आ रहे है।