वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता श्‍याम सुंदर बतरा ने किया रक्‍तदान शिविर का शुभारंभ

ब‍िलासपुर। न्‍याय‍िक प‍र‍िसर बिलासपुर में एक बार एसोस‍िएशन की तरफ से रक्‍तदान शि‍व‍िर का आयाेजन किया गया। एस0 डी0 जे0 एम अ‍म‍ित वर्मा, सिव‍िल जज विनोद कुमार, सिव‍िल जज प्रमोद कुमार ने रक्‍तदाताओं बैंज लगाकर सम्‍मा‍न‍ित किया। मुख्‍य अ‍त‍िथ‍ि श्‍याम सुन्‍दर ब‍तरा ने इस अवसर पर कहा कि रक्‍तदान से बढकर कोई दान नही है। एक स्‍वस्‍थ व्‍यक्‍‍ित को स्‍वेछा से रक्‍तदान अवश्‍य करना चाह‍िए। श्‍याम सुन्‍दर ब‍तरा ने कहा रक्‍त को हम किसी मशाीन में तैयार नही कर सकते है। यह केवल मनुष्‍य के शरीर से ही पैदा होता है। और रक्‍तदान करने से मनुष्‍य को रक्‍त की कमी नही पडती 24 घन्‍टें के अन्‍दर इसकी पूर्त‍ि स्‍वयं हो जाती है। उन्‍होंने लाेगों से अधिक से अधिक रक्‍तदान करने की अपील की। इस अवसर पर रामकर्ण अधिवक्‍ता, महेन्‍द्र पहाडीपुर, राजबीर शर्मा, योगेशवर अत्री, अतुल बंसल, अ‍म‍ित वर्मा सह‍ित बार के अन्‍य अधिवक्‍ताओं ने भाग लिया।

Previous articleप‍‍‍र‍ि‍वहन दुर्घटना की दरें बढ रही है प्रशासन हरकत में
Next articleथाने के पास बिक रही अवैध शराब, पुलिस बेखबर