यमुनानगर। शास्त्री कालोनी क यूनिटी सैंटर के सभागार में सीनियर सीटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन के तत्वधान में संस्था के 8 वें स्थापना दिवस पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भजन गायक विद्यासागर विनायक ने भाग लिया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसो. के प्रधान जी. एस. राये व दीनानाथ अरोड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवक केवल कृष्ण खरबंदा की तथा संचालन सचिव हरीश कुमार ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने मधुर वाणी से भजन प्रस्तुत कर उपस्थित सदस्यों का मन मोह लिया। सचिव हरीश कुमार ने पिछले एक साल में किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और उन पर समीक्षा की गई। केवल खरबंदा ने संबोधित करते हुये कहा कि एसो. के द्वारा किये जाने वाली यह मासिक माटिंग हम सभी के जीवन में बहुत ही उपयोग है। जब हम इस प्रकार से एकत्र होते है तो सभी एक दूसरे विचारों और अनुभवों से सीख लेकर अपने जीवन को सुन्दर व सुगम बना सकते है। अपसी मेल-जोल व भाईचारे से हम अपनी समस्याओं को दूर कर सकते है। आर. सी. गोयल ने संबोधित करते हुये कहा कि बुजुर्ग घर ही नींव होते है, इसके लिये हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने परिवारों और बच्चों को आपस में जोड़ कर रखे । इस अवसर पर सुरेन्द्र सूरी, एन. सी. पुरी, आर. एन. बिन्द्र व अशोक कालड़ा ने भी गीत व भजन प्रस्तुत किये। अंत में प्रधान राय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। कार्यक्रम में रमेश गोलय, टोपन दास, जगतार सिंह, डा. यश, एम. पी. बहल, हरभजन सिंह, बलवंत सिंह बांगा, ए. एल. कपूर, आर. सी. बजाज, एस. के. सेठी, दलजीत सिंह व राज कुमार गौरी आदि उपस्थित रहे।