रादौर इंजीनिय‍र‍ि‍ंग कॉलेज में छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के नियम से अवगत कराया

रादौर। जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर में बुधवार को पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ नई दिल्ली के सहयोग से संस्थानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस संस्थानिक प्रशिक्षण के तहत राहुल सैनी ने विद्युत अभियंत्रिकी के छात्रों को ऊर्जा संरक्षण के बारे में अवगत करवाया। वहीं भविष्य में होने वाली ऊर्जा संसाधनों की कमी से झूझने के उपाय बताए। कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न प्रकार के उपकरणों की दक्षता बढाने और उनसे ऊर्जा संरक्षित किए जाने वाले तरीके बताए। इस अवसर पर डॉ० एलएस रीन ने कहा कि भविष्य में ऐसे ओर कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों के ज्ञान में वृद्धि की जाएगी। आने वाले समय में सभी उपकरण विद्युत संचालित होंगे। अत: विद्युत संरक्षण की जानकारी छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर डॉ०निधिका बिरला, ऋषि स्वरूप शर्मा, रणजीतसिंह आदि मौजूद थे।

 

Previous articleआयुष्मान भारत योजना-प्रधानमन्त्री जन अरोग्य योजना
Next articleगांव कांजनू में किसानों की बैठक काे संबोधित करते किसान नेता: विजय मेहता