गांव गुमथला में हरियाणा दिवस धुमधाम मनाया गया

यमुनानगर। हरियाणा एंटी क्रप्शन सोसायटी की ओर से वीरवार को गांव गुमथला में हरियाणा दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा कि सोसायटी का उदेश्य समाज सेवा के अलावा समाज से भ्रष्टाचार समाप्त करना है। जिसको लेकर समय समय पर सोसायटी की ओर से अभियान चलाए जाते रहे है। वहीं शहीदों के सम्मान के लिए सोसायटी के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्या को जागरूक अभियान व अमर शहीदों के सम्मान के लिए सदैव कार्यरत रहता है। अमर शहीदों ने जिस स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना देखकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुती दी थी। आज हम सब को मिल कर अमर शहीदों के बताए रस्ते पर चलना चाहिए। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों को बताया कि अमर शहीदों के सम्मान के लिए भारत देश में भारत इन्कलाब अयोग बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोसायटी द्वारा पत्र भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जिताई कि जल्द ही केन्द्र सरकार हमारे पत्र पर कार्यवाही करते हुए शहीदों के सम्मान के लिए भारत देश में इन्कलाब अयोग का गठन हो जाएगा। यहीं अमर शहीदों को सच्ची श्रद्वांजली होगी। इससे देश में अमर शहीदों का सम्मान बढेगा। वो दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब भारत शहीदों के सपनों का भारत बनेगा। हरियाणा दिवस पर हमें समाजिक बुराईयों को दूर करने की शपथ लेनी चाहिए। ताकि समाजिक बुराईयों का खात्मा किया जा सके।

Previous articleस्कूल कण्डरौली में वल्लभाई पटेल का जन्मदिवस व हरियाणा दिवस धुमधाम से मनाया
Next articleभाजपा सरकार वायदो से बढ़कर विकास कार्य करवा रही है