यमुनानगर रादौर अखिल विश्व गायत्री परिवार,शांतिकुंज हरिद्वार केएक गोष्ठी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विभाग की ओर से का आयोजन किया गया। गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी श्री प्रदीप दीक्षित ने कहा कि पूर्व में यमुनानगर जिला इस परीक्षा आयोजन में अग्रणी रहा है। पूरे हरियाणा प्रदेश में 24 नवम्बर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए भारतवर्ष के 8 राज्यों की सरकारों ने इसके आयोजन की अनुमति दे रखी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से भी इसके आयोजन की स्वीकृति प्रदान की हुई है।परीक्षा आयोजन के शुरू से लेकर अंत तक कि बारीकियों का उन्होंने विस्तार पूर्वक वर्णन किया। एनके शर्मा रादौर ने इस वर्ष की परीक्षा में रादौर क्षेत्र से 10000 छात्र इसमें बिठाने का संकल्प लिया। अंत में शांतिपाठ के साथ गोष्ठी संम्पन्न हुई।इस अवसर पर रविन्द्र कुमार,योगेंद्र चौहान, नीरू मित्तल,बिमला राणा,रीना चौहान,एन. के.शर्मा,मोहनलाल शर्मा,राजीव राणा,अश्वनी इस्सर,देव नारायण मोर्य, लम्बोदर मिश्रा सुनीता शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।