भारत सरकार के निर्देशानुसार आज महाराजा अग्रसैन महाविद्यालय, जगाधरी में वल्लभ भाई पटेल जयन्ती बड़ी धुमधाम से मनायी गई। इस महान दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी.के.बाजपेयी जी द्वारा की गई। डॉ. बाजपेयी जी ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता का महत्व बताते हुए आपस में सभी को मिलजुलकर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विजय चावला ने विद्यार्थियों को एकता का महत्व समझाने के लिए अंगूर के गुच्छें का उदाहरण दिया। डॉ.चावला ने विद्यार्थियांे जो अंगूर गुच्छे में होते है उनकी कीमत हमेशा टूट हुए अंगूरों से ज्यादा होती है। डॉ. चावला ने उपयुर्क्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियो को आपस मे जुडे़ रहने का संदेश दिया तथा देश में एकता बनाए रखने की प्रेरणा दी