रादौर इंटरनैशनलने स्कूल ने अमृतसर में हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहराया

रादौर।ग्लोब हेरिटेज इंटरनैशनल स्कूल, सांगीपुर के खिलाडियों ने अमृतसर में आयोजित हुई तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहराया है। स्कूल के विजेता खिलाडियों का वापिस लौटने पर मंगलवार को शहर में जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया। विजेता खिलाडियों का काफिला मेन बाजार रादौर से निकला। खिलाडियों को आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं विजेता बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल के स्टाफ की ओर से पगडियां पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल पूजा काम्बोज व खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के अमृतसर में 26 से 29 अक्टूबर तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 10 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया, जिसमें भारत के साथ साथ वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, जापान, श्री लंका, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश व् अन्य देश शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडियों ने विभिन्न भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। खिलाडियों ने प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते। जिसमें प्राप्ति सैनी व् सलोनी पांचाल ने स्वर्ण, प्रियल बंचल रादौर, महक, यशिका, जयंतीका व् जगप्रीत ने रजत और उदित व देवीश ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुई बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में भी सलोनी पांचाल व् यशिका स पूर्ण भारत में टॉप टेन में रही। हरियाणा की इन दो खिलाडियों को ही सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार हासिल हुआ। स्कूल के कराटे कोच संजय कुमार को भी सर्वश्रेष्ठ ऑफिसियल अवार्ड से नवाजा गया। सभी खिलाडियों का स्कूल पहुँचने पर स्वागत किया गया व् प्रबंधक समिति, प्रिंसिपल, स्टाफ व् बच्चों की तरफ से बधाई दी गयी। प्रधानाचार्या पूजा काम्बोज ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाडियों ने न केवल अपना व् स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि अपने अभिभावकों के साथ साथ पुरे क्षेत्र का नाम चमकाया है जिसके लिए सभी खिलाडी व् कोच बधाई के साथ साथ सराहना के पात्र हैं।

 

Previous articleनशा ही सभी बुराईयों की जड़ है।:रामकुमार वर्मा
Next articleरादौर इंजि कॉलेज छोटाबांस में 22वें रक्तदान मेले