रादौर। जेएमआईटी इंजि कॉलेज छोटाबांस (रादौर) में 22वें रक्तदान मेले का आयोजन 19 नवंबर को सुबह 9 बजे कालेज प्रांगण में किया जा रहा है। रक्तदान मेेले में मुकंदलाल संस्थाओं के चेयरमैन सेठ अशोक कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के निदेशक एसके गर्ग ने बताया कि रक्तदान मेले को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पुरी कर ली गई हैं। जेएमआईटी इंजि कालेज में 1997 में सबसे पहले रक्तदान मेला आयोजित किया गया था। जिसमें 123 यूनिट रक्तदान किया गया था। 1998 में 191 यूनिट, 1999 में 233 यूनिट, 2000 में 201 यूनिट, 2001 2006 में 333 यूनिट, 2007 में 386 यूनिट, 2008 में 492 यूनिट, 2009 में 461 यूनिट, 2010 में 631 यूनिट, 2011 में 635 यूनिट, 2012 में 713 यूनिट, 2013 में 812, 2014 में 665 यूनिट व 2015 में 578 यूनिट रक्तदान किया गया।