नशा ही सभी बुराईयों की जड़ है।:रामकुमार वर्मा

यमुनानगर। रादौर नशा ही सभी बुराईयों की जड़ है। ऐसे में नशे जैसी बुराई का खात्मा करने के लिए देश के सभी लोगों को आगे आना चाहिएं। समय रहते यदि जनता नशे के विरूद्ध आगे नहीं आई तो इसका भयंकर परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। नशे में इंसान भेडियां बन जाता है। जो समाज के लिए घातक साबित होता है। यह शब्दरोटरी क्लब रादौर के पूर्व प्रधान रामकुमार वर्मा ने कहे। उन्होनें कहा कि नशा ही हर बुराई की जड़ है। जिस घर के अंदर कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उस घर में रहने वाले लोगों के सुख व शांति भंग होती है। इसी प्रकार समाज में नशा करने वाले लोगों से समाज को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नशा मनुष्य के शरीर व दिमाग दोनों पर गहरा असर डालता है। जिससे मनुष्य भयंकर बिमारियों का शिकार हो जाता है। हमें हर प्रकार के नशे से युवा पीढी को बचाना होगा। तभी हम समाज को नशे के चुंगल से बाहर निकाल सकते है

Previous articleडीएवी गल्र्स कॉलेज में सामूहिक चर्चा का योगदान विषय पर वर्कशाप
Next articleरादौर इंटरनैशनलने स्कूल ने अमृतसर में हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में परचम लहराया