रक्‍तदान के लिए फिर सम्‍मानित हुए जाने माने सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल

यमुनानगर। गुरु नानक खालसा कॉलेज में लायंस क्लब और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सौजन्य से २५वें रक्तदान मेले का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के डीन कॉलेजस प्रोफेसर डॉ रजनीश कुमार शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर के किया।
Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulationsअपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिस का सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता का कोई धर्म नहीं होता इसलिए हमें परोपकार की भावना से जरूरत के अनुसार रक्तदान करना चाहिए। मुख्‍य अतिथि ने शहर के जाने माने सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल को रक्‍तदान के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित किया। गौरतलब है कि डॉ अनिल अग्रवाल अब तक 111 बार रक्‍तदान कर चुके हैं। इसके अलावा उन्‍हाेंने कई रक्‍तदान शिविर भी आयोजित किए है। इतना ही नहीं वे लोगों केा रक्‍तदान के प्रति जागरूक करते रहे हैं और रक्‍तदान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे बढ चढकर हिस्‍सा लेते हैं। डॉ अग्रवाल को सफल सर्जरी के लिए 12 बार प्रदेश के राज्‍यपाल सम्‍मानित कर चुके है।

Previous articleकरनाल सडक मार्ग पर ट्रक हादसा
Next articleहरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज में हुई मेंहदी प्रतियोगिता