रादौर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक सत्यम पैलेस

रादौर की 28 अक्टूबर को दामला में आयोजित होने वाली रैली को लेकर विधायक श्यामसिंह राणा ने मंगलवार को शहर के सत्यम पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक  ने कार्यकताओं की रैली को कामयाब बनाने के लिए डयूटियां लगाई गई। विधायक ने हर गांव से सैकडों की संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने के लिए बसों, कारों व बाईकों सवार कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई। विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि सीएम मनोहरलाल प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय रैलियों को संबोधित करने जा रहे है। जिसकी शुरूआत जिला यमुनानगर के रादौर विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है। दामला रैली में 200 से अधिक बसों व 5 हजार से अधिक बाईक सवार रैली में पहुंचेेगे। इसके अलावा सैकडों की संख्या में कारों व अन्य वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। दामला  रैली में 25 हजार से अधिक लोगों की भीडउमडने की संभावना है।

ल उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को रैली कामयाब बनाने के लिए एक जुट होकर कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को रैली स्थल पर पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रादौर रैली आज तक की जिले की सबसे बडी रैली होगी। जो सभी रिकार्ड तोड देगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के लिए करोडों रूपए की ग्रांट राशि की मांग करेंगे। विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि रादौर में 100 बैड का अस्पताल बनवाने, शहर में सब्जीमंडी व फायर बिग्रेड की व्यवस्था, रादौर में लडकियों के लिए स्कूल , जठलाना को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने, शहर में मेन रोड पर बस स्टैंड के पास, अंडर बाईपास बनवाना, शहर में मंडी चौक, बुबका चौक, बस स्टैंड चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाईटे लगवाना आदि मांगे शामिल है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल हल्के के लोगों की अधिकतर मांगों को पहले ही मंजूर कर चुके है। बकाया मांगों को रैली में उनके समक्ष रखकर पुरा करवाया जाएगा। आज तक जितने विकास कार्य भाजपा सरकार में हुए है, उतने विकास कार्य  किसी भी सरकार में नहीं हुए।

उन्होंने सभी से अपील की कि वे रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री के विचारों को सुने। इस अवसर पर मंडल प्रधान विनोद सिंगला, राजकु मार शर्मा, चरणङ्क्षसह टोपरा, पृथ्वीसिंह भागुमाजरा, शालू मेहता, पुष्पेन्द्र गुर्जर, रोशनलाल सैनी वाईस चेयरमैन, अर्जुन पंडित गुमथला, सुरेन्द्र चीमा, मलखानसिंह ग्रेवाल, संदीप खुर्दबन, राजकुमार घिलौर, विरेन्द्र चानना, एमसी राजन पासी, एमसी अमनदीप छोटाबांस, एमसी विनीश राणा, सुरेन्द्र शर्मा खुर्दबन आदि मौजूद थे।

Previous articleजनसंपर्क अभियान घर-घर कांग्रेस के लिए कांग्रेस नेताओं ने कसी कमर
Next articleसरकार की किसान विरोधीनीतियों के विरोध में संसद का घेराव