फैशन शो का आयोजन डीएवी गल्र्स कॉलेज

यमुनानगर।फैशन डिजाइनिंग विभाग में हुआ प्रदर्शनी कम फैशन शो का आयोजन
यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के डिजाइनदार सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता तथा एफडी विभागाध्यक्षा डॉली लांबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान उन छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए, जिन्होंने पिछले महीने वर्कशाप में भाग लिया था। प्रदर्शनी के दौरान सतविंद्र सिंह, अंकित कुमार, आशा, आरुषी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।
डॉली लांबा ने बताया कि प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा तैयार किए गए ज्वैलरी डिजाइन, शिल्पकार, कैनवस पेंटिंग, कढ़ाई, फ्लयुड आर्ट तथा वस्त्रों पर प्रीटिलाइट रंगों से बनाई गई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। जिसकी सभी ने खूब तारीफ की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की नॉलेज को अपग्रेड करना रहा। साथ ही उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना रहा। फैशन शो के दौरान छात्राओं ने स्वयं तैयार किए गए परिधान पहनकर कैटवॉक किया। इस दौरान छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। फैशन शो की विजेता अमितोज, रिचा, रीतिका, आर्ट एंड क्राफ्ट की विजेता गुरदीप व काजल को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनजीत कौर, भारती, रजनी, मीनाक्षी, सोनिया शर्मा, सोनिया गोगिया व वंदना ने सहयोग दिया।

 

 

 

 

Previous articleडीएवी डेंटल कालेज में यूथ रैडक्रास वाईआरसी शिविर का शुभारंभ
Next articleजनसंपर्क अभियान घर-घर कांग्रेस के लिए कांग्रेस नेताओं ने कसी कमर