चमरोडी में समाजसेवा कार्यक्रम का आयोजन

रादौर। राजकीय पाठशाला चमरोडी में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव चमरोडी के सरपंच जरनैलसिंह ने स्कूल के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त कापियां, पेन, पेंसिल बांटी। इस अवसर पर सरपंच जरनैलसिंह ने कहा कि हमें स्कूल के गरीब बच्चों की समय समय पर सहायता करते रहना चाहिए। इस प्रकार की समाजसेवा करके हम बच्चो का भविष्य बना सकते है। सभी को इस प्रकार की समाजसेवा से जुडना चाहिए। इससे समाज मेें भाईचारे की भावना पैदा होती है। मानवता की सेवा करना ही सबसे बडी सेवा है। इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज कुलदीप fसह ने बताया कि हम सब स्कूल के गरीब बच्चों की समय समय पर सहायता करके  उन्हें जीवन में आगे बढने का मौका दे सकते है। जो लोग समर्थ है, उन्हेें बच्चों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पवन कुमार, एसएमसी सदस्य दिनेश तंवर, अजय कटारिया, प्रमोद रानी, नीलम, सोनिया, अनु देवी, रिंपी, मनीषारानी, प्रदीप कुमार, सोनिका आदि मौजूद थे।
Previous articleखजूरी में रोड सेफ्टी परीक्षा का आयोजन
Next articleपरशुराम पब्लिक स्कूल जगाधरी में साफ़ सफाई की