रादौर। गांव लक्सीबांस में मंगलवार को भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ बसपा नेता चौधरी रणधीरसिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वाल्मीकि महासभा के जिला प्रधान दलीप कंडारा ने की। इस अवसर पर रणधीर चौधरी ने कहा कि हम सबको भगवान वाल्मीकि जी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाजहित में कार्य करना चाहिए। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणस्रोत का काम कर रही है। हमें उनकी नीतियों का पालन करते हुए समाजिक बुराईयों का विरोध करना चाहिए। हमें अपने बच्चों को शिक्षित करके उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाना चाहिए। ताकि हमारा देश उन्नति कर सके। बच्चों को नशे से दूर रखे। इस अवसर पर सभी ने समाजिक बुराईयों को जड से समाप्त करने की शपथ ग्रहण की। मौके पर रणधीर चौधरी, जिला प्रधान दलीप कंडारा, पृथ्वीसिंह, सोहनलाल, दरबारासिंह, शिवदयाल, मानसिंह, नरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, शंकरसिंह, नीशू आदि मौजूद थे।