*प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 175 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
*समापन समारोह में ंउपायुक्त गिरीश अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे
*जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसाेसिएशन ने करवाया आयोजन
यमुनानगर। जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसाेसिएशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल यमुनानगर में आयोजित द्वितीय हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे और अंतिम दिन के मैच बहुत ही रोमांचकारी रहे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 175 खिलाड़ियों ने तीन आयु वर्ग- अंडर 14, 16 और 18 में भाग लिया। लड़कियों के मुक़ाबलों में रोहतक की खिलाड़ियों का दबदबा रहा और लड़कों के मुक़ाबलों में यमुनानगर के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह में यमुनानगर के उपायुक्त गिरीश अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। मंच का संचालन जे॰वाय॰टी॰ए॰ के सदस्य दीपक पूनैनि द्वारा किया गया।
प्रधान कपिल गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर में टेनिस का इतिहास बहुत पुराना है और जे॰वाय॰टी॰ए॰ का गठन सन 1974 में हुआ था। मौक़े पर मौजूद जे॰वाय॰टी॰ए॰ के संस्थापक सदस्य पदम गुप्ता, भीम नंदा, सुभाष टंडन को भी सम्मानित किया गया। उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने कहा की जे॰वाय॰टी॰ए॰ द्वारा आयोजित ऐसी प्रतियोगिता क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल बड़ता है और नए उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलता है। उन्होंने कहा कि वह ख़ुद भी बहुत जल्द टेनिस खेलना शुरू करने वाले हैं और शुरू से उनकी दिलचस्पी टेनिस में रही है। अंत में उपायुक्त ने जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रोफ़ी व पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। फ़ाइनल मुक़ाबलों के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे। लड़कों के अंडर 18 फ़ाइनल मुक़ाबले में यमुनानगर के उदित कम्बोज में रोहतक के दिव्यांशु हुड्डा को 8-1 से पराजित किया। अंडर 16 फ़ाइनल मुक़ाबले में यमुनानगर के सिद्धार्थ बसाती ने रोहतक के विरेंन कुमार को 8-3 से पराजित किया। अंडर 14 मुक़ाबले में रोहतक के अर्जुन राठी ने नरवाने के हर्ष शांडिल्य को 7-6 से पराजित किया। लड़कियों के अंडर 18 फ़ाइनल मुक़ाबलों में रोहतक की छवि राठी ने रोहतक की ही परिक्षिता कादयान को 7-6 से पराजित किया। अंडर 16 मुक़ाबले में रोहतक की अंजली राठी ने रोहतक की छवि राठी को 7-1 से पराजित किया। अंडर 14 मुक़ाबले में रोहतक की अंजली राठी ने रोहतक की ही मन्नत शेओरान को 7-0 से पराजित किया। मौक़े पर टूर्नामेंट डिरेक्टर सुमीत गुप्ता, सह डिरेक्टर आदित्य चावला, उपाध्यक्ष विभोर पहुजा, महा सचिव ललित टंडन, विशाल खन्ना, वरुण गर्ग, ज़िला खेल अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, राम निवास गर्ग, राज चावला, नरेंद्र गुप्ता, आशीष लूथरा, विपिन चोपाल, डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, आशीष गर्ग, आशुतोष टंडन, विशाल कम्बोज, मोहित आर्य, राजीव गुप्ता, अजय गुप्ता, रोहतक के कोच निखिल हुड्डा, कोच गौरव , प्रिन्स आदि मौजूद थे।