छात्र संघ चुनाव में 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

यमुनानगर / साढौरा। छात्र संघ के चुनावों के लिए जारी प्रक्रिया के दौरान 5 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए जाने के कारण 6 सीआर निर्विरोध चुन लिए गए। एमए फाइनल व एमकॉम वन के लिए दायर इकलौते नामांकन पत्र भी वापस हो जाने के कारण अब इन 2 पदों के लिए विश्वविद्यायल के नियमों के अनुसार मनोनयन होगा। जबकि मतदान के लिए तय 17 अक्टूबर को सीआर के 5 पदों के लिए आमने-सामने की टक्कर होगी। प्रिंसीपल डॉ.रणपाल सिंह ने बताया कि सीआर के 13 पदों के लिए 21 नामांकन पत्र दायर हुए थे। इनमें से 5 नामांकन पत्र वापस होने से 6 सीआर निर्विरोध चुने गए। इनमें बीएससी वन की सोनम,  बीएससी द्वितीय का विनीत, बीएससी फाइनल की ज्योति, एमए वन का रोहित, बीए द्वितीय का शिखर सैनी तथा बीए वन की रविना शामिल हैं। डॉ.रणपाल सिंह ने बताया कि बीकॉम वन में जतिन एवं आंचल,  एमकॉम फाइनल में कामनी व पूजा,  बीए फाइनल में अनु व मोनिका, बीकॉम द्वितीय में मेहरुनिशा व परमीन्द्र कौर तथा बीकॉम फाइनल में अंकित व पारुल के मध्य आमने-सामने का मुकाबला होगा।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल
Previous articleरोडवेज हड़ताल काे सर्व कर्मचारी संघ का पूर्ण समर्थन
Next articleसब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में छाए एसडी पब्लिक स्‍कूल के खिलाडी