रोडवेज हड़ताल काे सर्व कर्मचारी संघ का पूर्ण समर्थन

यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ जिला यमुनानगर की मीटिंग जिला प्रधान महिपालपुर सोडे की अध्यक्षता में बस स्टैंड स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। मीटिंग में सभी विभागों के कर्मचारियों सदस्यों ने अक्टूबर 16 व 17 की होने वाली राज्यव्यापी हड़तालका समर्थन किया। सरकार ने विज्ञापन जारी करके कर्मचारियों व आम जनता को भ्रमित करने का ऐसा असफल प्रयास है इसमें दिए गए सभी आंकड़े गलत एवं झूठ का पुलिंदा  है।
सरकार किलोमीटर स्कीम पर निजी बस में चला कर रोडवेज का घाटा पूरा करने की जो बात कह रही है वह पूर्ण रुप से निराधार व तथ्यहींन है । यह जानकारी जिला जिला सचिव राजपाल सांगवान ने पत्रकारों को दी । राज्य के नेता सतीश राणा रतन सिंह कलानौर ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर रोडवेज में 10000 बसों की आवश्यकता है । एक बस पर 6 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलता है तो ऐसे साथ 60000 लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसों को लगाकर रोडवेज को प्राइवेट करना चाहती है ।आम आदमी एवं यात्री की पहली पसंद सरकार की बस होती है लोगों को रोजगार भी  सरकारी नौकरी में ही मिलता है इसलिए सरकार एस्मा लगा कर न केवल हड़ताल का दमन करना चाहती है बल्कि जनता की आवाज भी दबा रही है। सरकार के मंत्री पिछले तीन साल से नई बसे सरकारी बेड़े में शामिल करने की बात कह कर आम जनता को बरगला रही है हकीकत यह है कि यह सरकार कोई भी सरकारी बस बेड़े में शामिल नही करना चाहती , बल्कि अपने चहेतों को प्राइवेट रुट परमिट देना चाहती है। प्राइवेट परमिट धारक अपनी मनमानी करके आम जनता का शोषण करेगे । विज्ञापन के माध्यम से  आम लोगों को भ्रमित कर उनके हक व अधिकार छीन रही है ।रिटायर्ड कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह सांगवान ने बताया कि सरकार झूठ बोलो फूट डालो नीति अपनाकर जनता का पैसा लूटकर बड़े बड़े कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है और उनकी जेबे भरने के लिए जन विरोधी कार्य कर रही है सीटू अध्यक्ष विनोद त्यागी में एस्मा लगा कर कर्मचारियों की आवाज दीवाने संबंधी कार्य की कड़ी निंदा की मौके पर जोक सिंह रावत पवन होंडा नंदलाल रजनी पिण्डोरा राकेश धनकड़ सुरेंद्र कौर, सरबती मिनाक्षी शर्मा,, संजय काम्बोज वीरेंद्र आर्य ,प्रीतम सिंह बालियान प्रवेश परोचा मांगे राम तिगरा , राम कुमार कंबोज, राजकुमार ससोली व सभी भागों के अन्य नेता मौजूद रहे।
Previous articleराज्य स्तरीय आईटी फेस्ट में डीएवी ने मारी बाजी
Next articleछात्र संघ चुनाव में 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए