छात्रसंघ चुनावों को लेकर हर कॉलेज में नियुक्‍त होगा एक डयूटी मैजिस्ट्रेट

यमुनानगर/रादौर। मुकंदलाल नैशनल कॉलेज रादौर में 17 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ के चुनावों में बीए व बीकॉम के छात्र छात्राएं अपनी अपनी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि (सीआर) चुनने के लिए वोट डालेगी। कॉलेज में बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा बीकॉम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं कुल 6 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव करेगे। कक्षा प्रतिनिधि के चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवार 12 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर सकेगे। उम्मीदवार की 75 प्रतिशत कक्षा में हाजरी होना जरूरी है। वहीं उसकी आयु 22 वर्ष से अधिक न हो। जबकि उस पर कोई अपराधिक मामला नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार की पुरी फीस जमा होनी चाहिए। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० सूनील गर्ग ने बताया कि 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सक ते है। 14 अक्टूबर को चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों की सूची सूचना पटट पर लगाई जाएगी। जिसके बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवार 15 व 16 को अपना चुनाव प्रचार कर सक ते है। 17 अक्टूबर को कक्षा प्रतिनिधियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। मतगणना के फौरन बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव परिणाम घोषित करने के बाद छात्र संघ के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव व सहसचिव का चुनाव किया जाएगा। चुनाव में सभी 6 जीते हुए कक्षा प्रतिनिधियों के अलावा एनसीसी, एनएसएस, सपोर्टस व सांस्कृतिक विभाग की ओर से एक-एक प्रतिनिधि अपने मत का प्रयोग करेगा। कुल 10 प्रतिनिधि मिलकर प्रधान, उपप्रधान, महासचिव व सहसचिव का चुनाव करेंगे। यह प्रक्रिया 17 अक्टूबर को संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिला उपायुक्त व एसपी ने कालेज के प्रिंसिपलों की बैठक लेकर दिशानिर्देश जारी किए है। जिसके तहत छात्रसंघ के चुनावों को लेकर हर कॉलेज में एक डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाएगा, जो चुनाव प्रक्रिया पर कडी नजर रखेगा। कॉलेज में अब बिना आई कार्ड के चुनावों तक प्रवेश नहीं मिलेगा। चुनाव के दिन भी छात्र छात्राओं को अपना पहचान पत्र लेकर कॉलेज में आना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ के चुनावों को लेकर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों व मैनेजमेंट छात्रों पर कडी नजर रखे हुए है। शांतिपूर्वक चुनाव करवाने को लेकर कडे से कडा कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल सूनील गर्ग, डॉ दीपक कौशिक, डॉ महिन्द्रसिंह आलमपुर, डॉ ऋचा सिकरी, डॉ० अजायबसिंह किरमच, प्रो० दीपक कक्कड, प्रो० धीरज रानी, प्रो० नीतू कांबोज, प्रो० माधुरी, प्रो० नवीन भारद्वाज, प्रो० आशीष भल्ला, प्रो० डोली, प्रो० रोहित, प्रो० प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Previous articleमंडियों मेंं किसान खुले में धान डालने को मजबूर
Next articleग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर में नवरात्री उत्सव मनाया