महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेडरी स्कूल में मनाई अग्रसेन जयंती

यमुनानगर/रादौर। महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेडरी स्कूल गुमथला में महाराजा अग्रसेन जंयती व स्कूल की 25वीं वर्षगाठ के अवसर पर वार्षिक उत्सव  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी व पूर्व विधायक थानेसर रमेश गुप्ता, डॉ विभा गुप्ता, प्रिंसिपल डीएवी गल्र्ज कॉलेज यमुनानगर व सरपंच गुमथला कृष्ण मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में बच्चों व उनके अभिभावकों के अलावा रादौर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर समा बांधा। बच्चों ने हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, राजस्थानी व मराठी गीतों पर जोरदास डांस किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सभी को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। वहीं बच्चों ने स्वच्छता क ो लेकर लघु नाटक पेश कर सभी को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में गत वर्ष के मेघावी बच्चाों को मुख्यातिथि पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पिं्रसिपल डॉ सुदेश बंसल ने कहा कि आज के समाज में महाराजा अग्रसेन के विचार सार्थक सिद्ध हुए है। उनकी शिक्षाएं सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें उन पर चलकर समाज के दीन-दुखियों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। मौके पर सरपंच गुमथला कृष्ण मेहता, एडवोकेट वरयामसिंह, शिवकुमार संधाला, अभिषेक शर्मा गुमथला, बलविन्द्र, सर्वजीतसिंह, अमरजीतङ्क्षसह, सोनु, पंकज, डॉ शुभम सलुजा, सुरेन्द्रसिंह सिंगला, अशोक कुमार, ममतेश, सुमन, नेहा, निशा, बब्बली, पूजा, नीधि, प्रियंका, सुरभि, विशा,रूमा, जगरूप, मीना, दीक्षा, रूबी आदि मौजूद थे।

 

Previous articleविधायक बलवंत सिंह ने धीमान धर्मशाला का शिलान्यास किया
Next articleमहावीर रामलीला क्लब की ओर से निकाली गई शोभायात्रा