यमुनानगर। पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज पिस्टल शूटिंग तथा चैस चैंपियनशिप में डीएवी गल्र्स की टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश भर में कालेज का नाम रोशन किया है। शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर एमएससी कंप्यूटर साइंस की छात्रा अंजू तथा एम.कॉम अंतिम वर्ष की हर्षि का चयन इंटर यूनिवर्सिटी पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जबकि चैस खिलाड़ी बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा वृद्धि, आंचल व कशिश को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। कॉलेज में पहुंचे विजेता खिलाडिय़ों को जोरदार स्वागत किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने विजेता टीम, टीचर्स व उनके कोच को बधाई दी और कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
शूटिंग चैंपियनशिप टीम इंचार्ज जागृती सरस्वती ने बताया कि आर्य पीजी कॉलेज इंटर कॉलेज पिस्टल शूटिंग व राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गल्र्स कॉलेज यमुनानगर, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, एमएलएन कॉलेज यमुनानगर, यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एसडी कॉलेज पानीपत की टीमों ने भाग लिया। डीएवी की टीम ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता। राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में कॉलेज की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया है। टीम इंचार्ज सुनिधि शर्मा ने बताया कि पानीपत के आर्य पीजी कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज चैस चैंपियनशिप में डीएवी गल्र्स कॉलेज यमुनानगर, एसडी कॉलेज पानीपत, आर्य पीजी कॉलेज पानीपत, एसडी कॉलेज अंबाला कैंट टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भी डीएवी की टीम ने गोल्ड जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।