स्वर्णकार सेवा परिषद का वार्षिक राष्ट्रीय स्वर्णकार अधिवेशन व राष्ट्रीय स्वर्णकार महासम्मेलन 21 को : आर्य

अजमीढ जी की स्मृति में राष्ट्र रक्षा वैदिक यज्ञ, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, स्वर्णकार उदबोधन, युवक-युवती परिचय सम्मलेन व स्वर्णकार स्मृति सम्मान अवार्ड समारोह बनेंगे प्रेरणा व आकर्षण का केंद्र 
यमुनानगर / रादौर। स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा समाज सेवा राष्ट्र सेवा व स्वर्णकार समाज सेवा के लिए वार्षिक राष्ट्रीय स्वर्णकार अधिवेशन एवं राष्ट्रीय स्वर्णकार महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति महासम्मेलन में अजमीढ देव जी की स्मृति में राष्ट्र रक्षा वैदिक यज्ञ, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, स्वर्णकार उदबोधन, स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मलेन व स्वर्णकार स्मृति सम्मान अवार्ड समारोह चरण प्रेरणा व आकर्षण का केंद्र बनेगें। महासम्मेलन के मुख्य संयोजक एवं केन्द्रीय प्रधान महासचिव आर्य रत्न सौरभ आर्य व सहसंयोजक चन्द्रकिरण वर्मा ने संयुक्त रूप से रादौर में स्वर्णकार सूचना अभियान के तहत बताया की महासम्मेलन आगामी 21 अक्तूबर राष्ट्रीय अध्यक्ष मैढ रत्न भगतराम वर्मा के दिशा-निर्देश अनुसार सभागार भवन श्री नामदेव मंदिर कुरुक्षेत्र में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चण्डीगढ, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि राज्यो से स्वर्णकार विभूतियाँ पहुंच रही है जिन्हे विभिन्न उत्कृष्ट सेवा क्षेत्रों में स्वर्णकार स्मृति सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया की सत्यार्थ सेवा संस्थान मुख्यालय रादौर के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वैदिक विद्वान आचार्य धर्मेन्द्र शास्त्री राष्ट्र रक्षा वैदिक यज्ञ कराऐगे और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट यजवेन्द्र सिंह मुख्य यज्ञमान के रूप शामिल होगे।
महासम्मेलन में राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन हरियाणा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से साहब सिंह व केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अनिल आर्य मुख्य अतिथि व हिल फाउंडेशन ग्रुप की संस्थापक अध्यक्षा सोनल वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप मे सुशोभित होंगी। हरियाणवी युवा कवि सचिन राणा समाज व राष्ट्र से जुड़ी मुख्य रचनाओं व व्यंगो को कविताओ के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। स्वर्णकार समाज की दशा व दिशा विषय पर रामचन्द्रराव येरपुडे नागपुर महाराष्ट्र, शेखर वर्मा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, सतीश वर्मा देहरादून उत्तराखंड व मैढ रत्न भगतराम वर्मा नीलोखेडी हरियाणा का स्वर्णकार उदबोधन होगा। महान विभूतियों को आर्य सम्राट राष्ट्र गौरव, हरियाणा गौरव, स्वर्णकार गौरव, हरियाणवी युवा कवि रत्न सम्मान से विभूषित किया जायेगा। महासम्मेलन मे युवक युवति परिचय सम्मेलन को लेकर पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है।
Previous articleहास्‍य कवियों ने हंसा हंसा कर किया लोटपाेट
Next articleभाजपा ने उत्तराखंड प्रकोष्ठ का गठन किया, जल्द होगा सम्मेलन