डीएवी गल्र्स कॉलेज में हुई गांधी संस्मरण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

पोस्टर में रवीना व संस्मरण प्रतियोगिता में महक ने मारी बाजी
यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉलेज के गांधी स्टडी सेंटर द्वारा गांधी संस्मरण प्रतियोगिता तथा स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता तथा गांधी स्टडी सेंटर को-ओडिनेटर डा. दीपिका घई ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
गांधी संस्मरण प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के दौरान बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ने बताया कि गांधी जी ने हमेशा ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व दान के महत्व पर बल दिया। उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं से हमें आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने स्वच्छ  भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया। पोस्टर के जरिए छात्राओं ने दर्शाया कि स्वच्छता के जरिए ही बहुत सारी बीमारियों से निजात पायी जा सकती है। भगवान का वास भी स्वच्छता में होता है।
डा. विभा गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल कर जीवन में बुलंदियों को छूएं। गांधी जी ने अपना जीवन दूसरों के लिए समर्पित कर दिया। यही वजह है कि सदियों तक उन्हें याद किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान हिंदी विभागाध्यक्षा डा. विश्वप्रभा, पंजाबी विभागाध्यक्षा डा. गुरशरन कौर, फाइन आर्ट विभाग के प्राध्यापक विकास वालिया ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। मौके पर रविनंदिनी व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।
इस प्रकार रहा परिणाम-
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की रवीना ने पहला, बीए अंतिम वर्ष की महक ने दूसरा तथा साक्षी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी होम साइंस प्रथम वर्ष की कीर्ति राणा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्मरण प्रतियोगिता में बी.कॉम अंतिम वर्ष की महक जैन ने पहला, बीएससी द्वितीय वर्ष की जशिखा ने दूसरा तथा अदिति महाजन ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

Previous articleश्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन का हुआ भव्‍य स्‍वागत
Next articleहरियाणा इंजीनियरिंग काॅलेज में आर्ट आॅफ लिविंग ने सिखाई बिना तनाव के जीवन जीने की कला