श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन का हुआ भव्‍य स्‍वागत

यमुनानगर। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश उत्सव को समर्पित सजाए गए महान एवं विशाल नगर कीर्तन का हरियाणा में भव्य अभिनंदन किया गया। सहारनपुर बाईपास के निकट गांव तिगरी कट पर एसजीपीसी के वरिष्ठ उपप्रधान रघुजीत सिह विर्क , पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डवैलपमेंट  कारपोरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन अमरजीत सिंह मंगी, एसजीपीसी मेंबर बीबी मनजीत कौर गधोला, जत्थेदार बलदेव सिंह कैमपुर, धर्म प्रचार कमेटी के मेंबर जत्थेदार तेजिंदर पाल सिंह ढिल्लों, हरमनजीत सिंह, जसवंत सिह, बाबा जसदीप सिंह, बलजिंदर सिंह, एसजीपीसी सब ऑफिस कुरुक्षेत्र के प्रभारी परमजीत सिंह दुनिया माजरा,
प्रचारक गुरपाल सिंह, मनवीत सिंह, बचित्तर सिंह, सिख मिशन हरियाणा के सहायक इंचार्ज साहब सिंह सहित भारी संख्या में संगत ने यहां पहुंचने पर नगर कीर्तन का स्वागत किया।
सबसे पहले नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पंज प्यारों
और पंज निशानचियों को सिरोपा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज जी की श्री पालकी साहिब के समक्ष शीश नवाए और गुरु साहिब की ऐतिहासिक निशानियों के दर्शन कर अपने आपको पुण्य का भागी बनाया। संगत ने बोले सो निहाल सत श्री अका के उद्घोष के साथ अपने उत्साह का परिचय दिया। इसके बाद महान नगर कीर्तन गांव सुढल के गुरद्वारा साहिब पहुंचा, जहां भारी संख्या में मौजूद संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया। तत्पश्चात महान नगर कीर्तन यमुनानगर शहर के
बीचोबीच विभिन्न स्थानों से होते हुए कपालमोचन की तरफ रवाना हो गया। बता दें कि यह महान नगर कीर्तन 1 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब कडिय़ाला घाट तिकोनिया यूपी से शुरू हुआ था, जिसकी समाप्ति
गुरुद्वारा श्री बेर साहब सुल्तानपुर लोधी पंजाब में 9 अक्टूबर को होगी।

 

Previous articleफसल अवशेष न जलाने बारे लगाए जा रहे जागरूकता कैंप
Next articleडीएवी गल्र्स कॉलेज में हुई गांधी संस्मरण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता