डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में डीएवी डेंटल कॉलेज की ओर से लगाया गया डेंटल चेक अप

यमुनानगर/साढौरा। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल साढौरा में बच्चों के लिए डेंटल चेक अप कैंप लगवाया गया। जे.एन.कपूर डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर से 14 डॉक्टरों की टीम ने कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं कक्षा तक के बच्चों का डेंटल चैकअप किया । डॉ. भाटिया ने बच्चों को ठीक ढंग से ब्रश करने, टोफी का सेवन कम से कम करना व रात को सोने से पहले ब्रश जरूर करने की विधि समझाई। स्कूल प्रिंसिपल रेखा वर्मा ने बताया कि स्कूल में डेंटल कैंप के माध्यम से बच्चों को उनके दांतों की सेहत के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें उनके इलाज के बारे में समझाया। प्रिंसिपल रेखा वर्मा ने डॉक्टर भाटिया एवं उनकी टीम का हार्दिक शुक्रिया किया और उन्हें आगे भी अपना सहयोग देते रहने के लिए प्रार्थना की। मौके पर  अनिल कुमार, श्रुतिकांत, चरणजीत सिंह भाटिया, मंजू जी , रश्मी जी व प्रदीप गोरी जी उपस्थित थे।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल
Previous articleराष्ट्रीय सुरक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नाथी राम खेड़ा ने किया युवा शक्ति प्रदर्शन
Next articleइंटर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप में डी ए वी कॉलेज ओवर आल चैंपियन