आधुनिक युग में बढ़ रहा खादी का प्रचलन: सलूजा

यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कॉल्ेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग तथा गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में खादी:वुमन इंटरप्राइज़ विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता, एफडी विभागाध्यक्षा डॉली लांबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सलूजा ने छात्राओं को खादी पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में खादी का प्रचलन बढ़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य नेता खादी उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने-अपने क्षेत्र में संघर्ष करने की प्रेरणा देते हुए कहा जो छोटे स्तर से कैरियर की शुरूआत करते हैं, वे एक न एक दिन बुलंदियों को अवश्य छुते हैं। उन्होंने छात्राओं से खादी के प्रति लगाव बढ़ाने का आह्वान किया। डॉली लांबा ने कहा कि आज खादी फैशन टै्रंड में हैं। साथ ही उन्होंने खादी उद्योग स्थापित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ताकि वे इस क्षेत्र में कैरियर बना सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. दीपिका घई, डा. गुरशरन कौर, मनजीत व भारती ने सहयोग दिया।

Previous articleरा०व०मा० विद्यालय सालेहपुर की एनएसएस यूनिट ने इकटठा की केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए राशि
Next articleपैट्रोलियम पदार्थों में रोजाना बढ़ौतरी के विरोध में कांग्रेस ने मोदी का पुतला जलाया