यमुनानगर। रा०व०मा० विद्यालय सालेहपुर में केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राशि एकत्रित करने हेतु विद्यालय की एन एस एस यूनिट द्वारा एक अभियान चलाया गया। इसके तहत विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को स्वेच्छा से दान राशि देने का अनुग्रह किया गया। इस अभियान में सभी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और 5100 रुपये की दानराशि इकट्ठी हुई। विद्यालय के एन एस एस यूनिट प्रभारी श्री देवी चंद सैनी ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल शर्मा ने बच्चों के समाज सेवा की ओर बढ़ते कदम व परहित की भावना का स्वागत तथा धन्यवाद किया और बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में सभी को परहित की भावना से कार्य करना चाहिए। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एकत्रित राशि 5100 रुपये का चैक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा द्वारा नगराधीश श्री सोनू कुमार को सौंपा गया ताकि उपायुक्त महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि डाली जा सके। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश, श्री हरजिन्दर सिंह, श्री साहिब सिंह, श्री सुभाष चन्द्र, श्री गुलशन परुथी ,श्री रवींद्र सैनी, श्रीमती रेनू चौधरी व श्रीमती रीटा सैनी भी मौजूद रहे।