लोगों को घर-घर जाकर किया जा रहा है सफाई के लिये जागरुक-आशुतोष
यमुनानगर। यमुना विहार रेसिडेन्ट वैलफेयर एसो. की एक विशेष बैठक का आयोजन एक निजी पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक प्रदीप माथुर ने की तथा संचालन सचिव गुरचारण सिंह ने किया। प्रधान सुरेन्द्र आनंद ने बताया कि एसो. को मजबूत करने के लिये प्रत्येक घर से एक-एक सदस्य चुन कर लिया जा रहा है, जिससे की सदस्यों की सं या बढा कर एसो. मजबूती के साथ कालोनी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सके। गुरचरण सिंह ने उपस्थित सदस्यों से कालोनी की समस्याओं की जानकारी ली तथा उनका सुचारु रूप से समधान करने का अश्वशन दिया। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि कालोनी की सुरक्षा के लिये विशेष प्रबंधन किये जा रहे है, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व कालोनी में आकर कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। कोषाध्यक्ष आशुतोष गोयल ने बताया कि कालोनी में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके घरों व आस-पास की सफाई के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि पिछले दिनों गणपती विशर्जन दौरान सड़क के बीच लगे बिजली के ख बे हुये हादसे के लिये विभाग को सूचित किया गया था, विभाग ने कार्यवाही करते हुये उस ख बे व ढीली तारों को ठीक करा दिया है। बैठक में राजेश जैसवाल, राज कुमार, हीरा लाल, विनोद कुमार, भीम सैन, मदनलाल, अजीत कुमार, सतेन्द्र सिंह, जगदीश सिंह, ईन्द्रजीत सिंह, रिशीपाल आदि उपस्थित रहे।