यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिले में नगर में नगर निगम कार्यालय के सामने सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सत्याग्रह जिला प्रधान महिपाल सोडे की अध्यक्षता में हुआ। सत्याग्रह में बिजली,शिक्षा, रोडवेज, नगर निगम,फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी (B&R),वाटर सप्लाई, सचिवालय सक्षम रोजगार,आंगनवाड़ी, परियोजना कर्मचारी ईएसआई, सिंचाई, एमपीएचडब्ल्यू ,एनएचएम आशा वर्कर ,छोटू राम थर्मल पावर ,मिड डे मील, वन मज़दूर, बीज विकास निगम, आईटीआई ,लेबर कोर्ट, टूरिज्म ,हाइडल ,क्वालिटी मार्केट,सोल टेस्टिंग, पशुपालन विभाग, रिटायरमेंट संघ, सीटू, क्लेरिकल शिक्षा विभाग, सफाई कर्मचारी व अन्य सभी विभागों के कच्चे व पक्के कर्मचारियों ने सत्याग्रह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी जिला सचिव राजपाल सांगवान ने दी।
जिला प्रचार सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि सत्याग्रह सरकार की वादाखिलाफी, बीते विधानसभा के मानसून सत्र में बिल पारित कर हाई कोर्ट के निर्णय से प्रभावित कर्मचारियों की नौकरी बचाने और कर्मचारियों को पक्का करने के विश्वासघात, कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी एवं संवाद हीनता, कर्मचारियों पर एसमा जैसे काले कानून का लगातार प्रयोग करने,एसमा के तहत बर्खास्तगी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने एवं तबादला करने के खिलाफ और पुरानी पेंशन स्कीम एवं एक्स ग्रेशिया रोजगार स्कीम बहाल करने, बिना भेदभाव के सभी अनियमित कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतनमान देने, मकान भत्ते में जनवरी 2016 से बढ़ोतरी करने, पंजाब के समान वेतनमान भत्ते व पेंशन देने, खाली पड़े लाखों पदों को नियमित भर्ती से भरते हुए बेरोजगारों को रोजगार देना, सक्षम युवाओं को नई भर्तियों में वरीयता देने, जनसेवा के विभागों जैसे रोडवेज,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा ,जन स्वास्थ्य आदि विभागों में लागू की जा रही निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाने,हरियाणा टूरिज्म कर्मचारियों के सेवा नियम अधिसूचित करने,वर्क लोड के अनुसार नए पद सृजित करने और उन्हें प्रमोशन एवं सीधी भर्ती से भरने, गैस्ट अध्यापकों, नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा,शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी, हरियाणा रोडवेज संघर्ष समिति बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन, ग्रामीण सफाई कर्मचारी व चौकीदारों, मिड डे मील व आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर यूनियन के साथ किए समझौते लागू करने आदि मांगों को लेकर किया गया।
नगर निगम के प्रवेश परोचा राजकुमार ससौली मांगेराम तिगरा रोडवेज से रतन सिंह कलानौर नंदलाल राजबीर पिडोरा,पीडब्ल्यूडी से सतीश राणा, राजेंद्र प्रधान, मेवाराम, अमरजीत, बिजली से ज्योत सिंह रावत,नायब सिंह, विक्रम सिंह, हाइडल से राम कुमार कंबोज, बलवीर सिंह विशाल वर्मा, एमपीएचडब्ल्यू से मंजू शर्मा, सुनीता शर्मा,रेखा शर्मा, ईएसआई से मनीषा अंकित रवि, शिक्षा विभाग से राकेश धनखड़, प्रीतम सिंह , वीरेंद्र शर्मा, सोमनाथ,जोत सिंह रिटायर्ड कर्मचारी संघ से, आंगनवाड़ी मीनाक्षी शर्मा, एमडीएम से शरबती देवी, संतोष सैनी,रेखा सैनी व अन्य विभागों के कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगर निगम की 3,4,5 अक्टूबर की हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों का दमन कर के आवाज को दबाने व डराने का प्रयास कर रही है। इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।