केडेटों ने निकाली नशीले पदार्थ सेवन विरोधी जागरूकता रैली

यमुनानगर। अम्बाला ग्रुप एन सी सी कमांडर ब्रिगेडियर जी एस संधू के आदेशानुसार 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल परमेस्वर्ण ए और प्रशानिक अधिकारी कर्नल सुरेश चौधरी के दिशा निर्देश
द्वारा आज गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनागर के केडेटों ने गाँधी और शास्त्री जयंती को समर्पित नशीले पदार्थों के सेवन विरोधी  जागरूकता रैली का आयोजन किया।
केडेटों ने फवारा चौक,स्टेशन रोड, सिटी सेन्टर, आज़ाद नगर रोड इत्यादि से रैली निकाली । मेजर एच एस कंग ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन के बारे में केडेटों  को जानकारी दी और बाद में नशीले पदार्थो के सेवन के बुरे परिणामो के बारे में बताया और कहा कि ये पदार्थ जीवन नष्ट कर देते है।कैप्टन अमृत कौर और बी एच ऍम परवीन उपस्थित थे। सूबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।मैनेजमेंट के सरपरस्त सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रिंसिपल डॉ मनदीप सिंह ने इस रैली के सफल आयोजन पर केडेटों और एन सी सी अधिकारियों को बधाई दी है।
Previous articleचाइल्ड लाइन ने भीख मांगने वाले बच्‍चों की काउन्सलिंग कर स्‍कूल जाने के लिए किया प्रेरित
Next articleनैशनल पब्लिक स्कूल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता