यमुना नगर। गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में कैपेसिटी बिल्डिंग और बौधिक सम्पदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आये लगभग 100 प्राध्यापकोंए शोधकर्ताओं और अन्य बुद्धिजीवीयों ने भाग लिया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ० कुमार गौरव ने कार्यशाला में भाग लेने बुद्धिजीवियों का स्वागत किया । पंचकुला से आये डॉ० राहुल तनेजाए मुंबई से आई सुरभि शर्माए बरवाला से आई प्रिंसिपल डॉ० पूजा और डॉ० संजीव कुमार मजुमदार ने कैपेसिटी बिल्डिंग और सम्पदा अधिकार विषय के महत्व और प्रासंगिकता पर विचार प्रकट किये। गुरु नानक खालसा ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टीच्युशनस के चेयरमैन सरू रणदीप सिंह जौहर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान में और बढोतरी करते हैं ! कार्यक्रम के संयोजक डॉ० जे एस सोढ़ी ने सभी मेहमानों का धन्यावाद किया और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।