साढौरा। उपतहसील कार्यालय परिसर में नंबरदार एसोसिऐशन के प्रधान जसबीर सिंह पाण्डो के नेतृत्व में सोमवार को खण्ड के सभी नंबरदारों ने भाग लेकर खराब फसल के मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया। नायब तहसीलदार भारती पाहुल के सरकारी कार्य में व्यस्त होने के कारण खण्ड के सभी नंबरदारों ने खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कानूनगो बृजपाल सैनी को सीएम ने नाम ज्ञापन सौंपा। नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान जसबीर सिंह पाण्डो ने कहा कि बेमौसमी बरसात व तेज चली हवाओं के कारण घाड क्षेत्र के अधिकतर किसानों की धान की पकी हुई फसल व गन्ने की फसल खराब हो चुकी है। खराब धान की फसल को लेकर सरकार को विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। तेज बरसात के कारण किसानों की खेतों में पकी धान भी फसल खराब होने से किसानों को कुदरत की मार झेलनी पड़ रही है। नंबरदार एवं जिप सदस्य अनिल संधू ने तहसील परिसर में नंबरदारों के बैठने की व्यवस्था, सम्मान भत्ता बढ़ाने के अलावा नंबरदारों का बस पास सेवा पूरे हरियाणा प्रदेश में मान्य करने की मांग की है। मौके पर नंबरदार अमरनाथ, पवन शर्मा, फकीरिया, गुलशन साहनी, सुंदर लाल, बचना राम, मेहरद्दीन, रामप्रकाश, रीना देवी, कंवरपाल, अशोक कुमार, प्रेम चंद, चुड़ूराम, राम लाल, साधुद्दीन, सूरजभान, भूरेशाह, अमरनाथ व गुरनाम सिंह भी मौजूद थे।