यमुनानगर। हाल ही में बमणिया मार्शल आर्ट एकडेमी द्वारा खिलाडियों का 10 वा बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में खिलाडियों ने अगली बेल्ट हासिल करने के लिए अपनी प्रतिभा दिखाई | एकडेमी के कोच और यमुनानगर डिस्ट्रिक कराटे एसोसिएशन के उप महासचिव विकास बमणिया जी ने बताया की सभी खिलाडियों में से 7 वर्षीय गौरांशी शर्मा को उनके बेहतर प्रदर्शन, अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी और अच्छे अनुशासन के चलते स्टूडेंट ऑफ़ द मंच चुना गया| कोच ने बेस्ट स्टूडेंट की ट्रॉफी देकर गौरांशी को सम्मानित किया |
इसके साथ ही येल्लो बेल्ट पाने वाले खिलाड़िओ में संजना , भवंशिका , आदित्य बंसल , वैष्नवी , कुदरत , इकनूर ,गुरनूर , यश , जसनूर सारांश , आरनवी , गीत जैन और गौरांशी शर्मा शामिल है |ऑरेंज बेल्ट पाने वालो में अनिका गुप्ता , भावुक , पायल , ख़ुशी धीमान , हरमीत कौर , परमिंदर कौर , भूपिंदर,दिशा और प्रत्यक्ष शामिल है | साथ ही मानसी चहल ने ग्रीनबेल्ट हासिल की | ब्लू बेल्ट पाने वालो में हर्षित , नित्यंत चौहान , अंगद , मुस्कान ,लक्ष्य टैंक , दुर्गा और रौशनी शामिल है | पर्पल बेल्टपाने वालो में टियारा ,गुरबाणी कौर ,दीवनूर कौर , यजतगोयल और अनुष्का शामिल है | साथ ही आरज़ू ने रेड बेल्ट , अर्पित गोयल और लावण्य ने ब्राउन बेल्ट हासिल की |