यमुनानगर/साढौरा। पार्क में पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालयों की हालत खस्ता होने के कारण लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। नतीजन पार्क की दीवारों को ही मूत्रालय के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से वहां बदबू व गंदगी फैल रही है। पार्क में आनेजाने वालों तथा आसपास के दुकानदारों की सुविधा के लिए पंचायत द्वारा पार्क में शौचालय बनवाए गए थे। लेकिन रखरखाव के अभाव में शौचालय खस्ता हाल हो गए हैं। इनमें से अधिकतर पर ताले लटके होने के अलावा लगातार इस्तेमाल न होने के कारण यहां झाड हो गए हैं। इसके अलावा इन शौचालयों के आसपास गंदगी के ढ़ेर लगे होने से भी लोग इनका इस्तेमाल करने से परहेज करते हैं। जगदीश गौरी, दीपक व संजीव ने बताया कि एक तरफ तो सरकार स्वच्छता बनाए रखने के अलावा शौचालयों की महत्ता पर जोर दे रही है। लेकिन दूसरी तरफ सरकार इन शौचालयों की हालत सुधारने व यहां सफाई करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है। जिससे सरकार की स्वच्छता के प्रति संजीदगी नजर आ रही है।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल